LyricsVin

Latest Songs Lyrics and Videos

English Songs

Husn Lyrics – Anuv Jain

Husn –  Lyrics Anuv Jain 

Husn is the latest song released by Anuv Jain. Husn is from latest album named

Songs Credit :

Song – Husn

Artist – Anuv Jain

Album –

Husn Lyrics –

 

[Anuv Jain “Husn” के बोल]
[Verse 1]
देखो, देखो, कैसी बातें यहाँ की
हैं साथ पर, हैं साथ ना भी
क्या इतनी आसान है?
देखो, देखो, जैसे मेरे इरादे
वैसे कहाँ तेरे यहाँ थे
हाँ, कितनी नादान मैं
[Chorus]
मेरे हुस्न के इलावा कभी दिल भी माँग लो ना
हाय, पल में मैं पिघल जाऊँ, हाँ
अब ऐसा ना करो कि दिल जुड़ ना पाए वापिस
तेरी बातों से बिखर जाऊँ, हाँ
[Verse 2]
माना ज़माना है दीवाना
इसलिए तूने ना जाना
तेरे लिए मैं काफी हूँ
देखो, देखो, यह ज़माने से थक कर
आते हो क्यों मासूम बन कर?
तेरे लिए मैं क्या ही हूँ?
[Chorus]
फिर आते क्यों यहाँ करने आँखों में हो बारिश?
अब आए तो ठहर जाओ ना
और पूछो ना ज़रा मेरे दिन के बारे में भी
बस इतने में संभल जाऊँ, हाँ
[Post-Chorus]
हाँ, एक दिन कभी कोई
जब भी पढ़े कहानी तेरी
लगता मुझे मेरे नाम का
जिक्र कहीं भी होगा नहीं
[Bridge]
हाँ, मैं यहीं
मेरी यह आँखो में, आँखों में तो देखो
देखो, यह दिल का हाल क्या
होंठों से होता ना बयान
मेरी यह आँखों में, आँखों में तो देखो
कैसा नसीब है मेरा
मिलके भी ना मुझे मिला
मेरी यह आँखों में, आँखों में तो देखो
तेरी अधूरी सी वफ़ा
मांगूँ, मैं मांगूँ और ना
मेरी यह आँखों में, आँखों में तो देखो
[Outro]
देखो, देखो, कैसी खींची लकीरें
चाहे भी दिल तो भी ना जीते
मैं इस दौड़ में नहीं
देखो, देखो, कैसी बातें यहाँ की
बातें यही देखूँ यहाँ भी

मैं इस दौर से नहीं

 

 

Husn Lyrics Anuv Jain

 

Share and Enjoy !

Shares

Lyricsvin

LyricsVin.com is a huge collection of song lyrics, featured video of bollywood songs, Hindi Songs, Punjabi songs, English Songs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x